आज जालंधर के नरेंद्र सिनेमा के पास पड़ते एच.डी.एफ.सी बैंक शाखा से 5 लाख ले कर जा रहे अनमोल नामक व्यक्ति से वर्कशाप चौंक में दिन के उजाले में दो मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति 5 लाख रुपए की नकदी चुरा कर ले गए।
जब अनमोल से बातचित की गयी तो उसने बताया की वह दो व्यक्ति उसका पीछा तब से कर रहे थे, जब से उसने एच.डी.एफ.सी बैंक में से पैसे निकलवाए थे। उसने बताया की वह जब वर्कशाप चौंक स्थित प्रकाश आइसक्रीम वाले के पास 2 मिनट के लिए गया था तो चंद सैकिंडो में बाइक सवार 2 व्यक्तियों ने उसकी स्विफ्ट कर का शीशा तोड़कर 5 लाख की नकदी को चोरी कर भाग गए।