Uddhav Thackeray ने BJP पर साधा निशाना, कहा- महाराष्ट्र में Modi का नहीं बालासाहेब का नाम चलता है

महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। बीजेपी और शिवसेना के बीच जुबानी जंग शुरू है। इसी बीच शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने फिर एक बार बीजेपी पर हमला बोला है। मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में मोदी नहीं बालासाहेब का नाम चलता है। उद्धव ठाकरे ने एक कार्यक्रम में कहा कि मुंबई में होने वाले बीएमसी चुनाव पर भाजपा की नजर है। लेकिन बीजेपी नहीं जानती, महाराष्ट्र में मोदी का नहीं बल्कि बालासाहेब का नाम चलता है। मुंबई में इलेक्ट्रॉनिक्स वर्कर्स यूनियन के कार्यक्रम में उद्धव ठाकरे ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह बातें कही हैं।