पीएम मोदी ने किया होमी भाभा कैंसर अस्पताल का उद्घाटन, सीएम भगवंत मान व गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित भी साथ रहे मौजूद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज न्यू चंडीगढ़ मुल्लांपुर में होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर का उद्घाटन किया। इस दौरन पंजाब के गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित, सीएम भगवंत मान साथ मौजूद रहे। वहीं पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में VVIP गैलरी में तरुण चुघ, अश्वनी शर्मा, सोम प्रकाश, सुनील जाखड़, फ़तेह बाजवा, बलबीर सिद्धू, नरिंदर सिंह रैना, राजिंदर मोहन सिंह छिना, दयाल सिंह सोढ़ी, जीवन गुप्ता व अन्य बैठे नजर आए। पंजाब कैबिनेट के सभी मंत्री भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। पीएम मोदी एयरफ़ोर्स के हेलीकाप्टर में सवार होकर मुल्लांपुर पहुंचे। दो अन्य हेलीकॉप्टरों में उनके सुरक्षा कर्मी भी साथ मौजूद। इससे पहले उन्होंने आज हरियाणा में अमृता हॉस्पिटल का उद्घाटन किया।
बता दें कि फिरोजपुर में हुई सुरक्षा चूक के बाद पीएम मोदी आज पहली बार पंजाब दौरे पर आए है। उनकी सुरक्षा के को ध्यान में रखते हुए कड़े इंतजाम किए गए हैं। होमी भाभा अस्पताल से 2 किलोमीटर का इलाका सील कर दिया गया है। इलाके में धारा 144 लगा नो फ्लाई जोन घोषित कर दिया गया है। किसी भी बाहरी व्यक्ति को बिना वैलिड पास के हॉस्पिटल की तरफ जाने की परमिशन नहीं है।
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने 660 करोड़ की लागत से यह अस्पताल बनवाया है। 300 बेड की क्षमता वाला यह हॉस्पिटल कैंसर के इलाज से जुड़ी मॉडर्न सुविधाओं से लैस है।