यात्रियों के लिए अहम खबर: अमृतसर से 9 सितंबर को उड़ान भरेगी मलिंदो की फ्लाइट, कोरोना के कारण थी बंद

Spread the News

कोरोना के कारण बंद पड़ी फ्लाइटें अब दोबारा बहाल होना शुरू हो गई हैं। वहीं अब खबर है कि अमृतसर से कुआलालम्पुर के बीच उड़ान भी शुरू होने जा रही है। यह 9 सिंतबर को शुरू की जाएगी। जानकारी के अनुसार पहले सप्ताह में यह फ्लाइट दो दिन उड़ेगी और सितंब में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को दोनों शहरों के बीच के लिए यह उड़ान भरी जा सकेगी। इतना ही नहीं अक्टूबर महीने से यह फ्लाइट सोमवार को भी उड़ान भरेगी।

 

बता दें कि अमृतसर से मलिंदो की यह फ्लाइट रात 10.30 बजे उड़ान भरेगी। 5.50 घंटे के सफर के बाद यह फ्लाइट कुआलालम्पुर के समय अनुसार सुबह 6.50 बजे वहां लैंड हो जाएगी। वहीं टिकट की बात करें तो लोगों को इसके लिए करीब 11 हजार रूपए खर्च करने होंगे।