हॉकी में गोल्ड का टूटा सपना, भारतीय टीम ने हासिल किया सिल्वर, ऑस्ट्रेलिया ने दी मात

Spread the News

राष्ट्रमंडल खेलों में आस्ट्रेलिया का वर्चस्व तोड़ने का भारत का सपना अधूरा ही रहा और एकतरफा फाइनल में इस दिग्गज टीम के हाथों 0-7 से शर्मनाक हार के बाद उसे रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा। टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम को हर विभाग में आस्ट्रेलिया ने बौना साबित कर दिया। दिल्ली राष्ट्रमंडल खेल 2010 की कड़वीं यादें हॉकी प्रेमियों के जेहन में फिर ताजा हो गई, जब फाइनल में आस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 8-0 से हराया था।

लीग चरण में अपराजेय और पूल में शीर्ष रहने वाली भारतीय टीम बिल्कुल फॉर्म में नहीं दिखी। फॉरवर्ड पंक्ति में तालमेल नहीं था और डिफैंस को आस्ट्रेलिया ने पूरी तरह नेस्तनाबूद कर दिया। उस पर कप्तान मनप्रीत सिंह को कंधे में लगी चोट ने भारत का प्रदर्शन बुरी तरह प्रभावित किया। आस्ट्रेलिया के लिए ब्लैक गोवर्स (9वां मिनट), नाथन एफराम्स (14वां और 42वां मिनट), जैकब एंडरसन (22वां और 27वां मिनट), टॉम विकहैम (26वां मिनट) और फिन ओगिलवी (46वां मिनट) ने गोल दागे।

पीएम मोदी ने पुरुष हॉकी टीम को बधाई देते हुए ट्वीट किया, “राष्ट्रमंडल खेलों के माध्यम से उत्साही प्रदर्शन और रजत पदक जीतने के लिए पुरुष हॉकी टीम पर गर्व है। मुझे विश्वास है कि यह टीम आने वाले समय में भारत को गौरवान्वित करती रहेगी और युवाओं को हॉकी को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करेगी। #चीयर4इंडिया”