एशिया कप बीच में छोड़ मुंबई वापस लौटे जसप्रीत बुमराह

Spread the News

Asia Cup 2023 के नेपाल के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह मैच छोड़ कर आज भारत वापिस आ गए है। दरअसल, बुमराह जल्द ही पिता बनने वाले हैं जिसके चलते वह भारत वापिस लौटे और वह अगले कुछ दिनों में सुपर-4 राउंड में फिर से टीम के साथ जुड़ेंगे।

 बुमराह के भारत वापस लौटने से निश्चित तौर पर जहां नेपाल टीम को राहत मिलेगी, लेकिन उनके करोडों  फैंस जरूर निराश होंगे।   बुमराह  की पत्नी संजना गर्भवती है और इसी वजह से टूर्नामेंट के बीच में ही भारतीय तेज गेंदबाज को घर जाना पड़ा। हालांकि उनके पिता बनने के खबर की आधिकारिक पुष्टी नहीं की गई है.

सुपर 4 में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले वह वापस लौट आएंगे। 15 मार्च 2021 को बुमराह और संजना गणेशन की शादी हुई थी. उनकी पत्नी संजना गणेशन एक टीवी प्रेजेंटर हैं. दोनों की मुलाकात 2019 विश्व कप के दौरान हुई थी।

बता दें कि इससे पहले जसप्रीत बुमराह चोट के कारण मैदान से दूर थे। इस वजह से वह आईपीएल 2023 का हिस्सा नहीं थे.। भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह की वापसी के बाद फैंस काफी उत्साहित थे, लेकिन अब एक बार फिर से फैंस को निराशा का सामना करना पड़ेगा।