MSP को कानूनी अधिकार बनाने की मांग: Raghav Chadha ने राज्यसभा में पेश किया Private Member Bill

पंजाब से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने आज किसानों के हकों के लिए बोलते हुए और उनके लिए MSP को कानूनी अधिकार बनाने की मांग करते हुए प्राइवेट मेंबर बिल पेश किया। बिल पेश करते हुए राघव चड्ढा ने कहा कि मैं किसानों और पंजाब की ओर से एमएसपी को कांनूनी गारंटी देने के लिए और स्वामीनाथन कमेटी के अनुसार एमएसपी की गिनती हो इसके लिए पेश करता हूं।