गुजरात में CM भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में PM Modi से मिले Minorities Commission के अध्यक्ष Iqbal Singh Lalpura और BJP पंजाब प्रभारी Vijay Rupani

भारतीय जनता पार्टी के नेता भूपेंद्र पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में गांधीनगर में बीते दिन गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में पटेल का यह लगातार दूसरा कार्यकाल है। वहीं, इस दौरान राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा एवं बीजेपी पंजाब प्रभारी विजय रुपाणी ने पीएम मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात की एक तस्वीर भी सामने आई है।
बता दें कि इस दौरान 16 अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली जिनमें से 8 कैबिनेट रैंक के हैं। इनमें 11 पूर्व मंत्री भी शामिल हैं। कैबिनेट मंत्रियों में कनुदेसाई, ऋषिकेश पटेल, राघवजी पटेल, बलवंत सिंह राजपूत, कुंवरजी बावलिया, मुलुभाई बेरा, कुबेर डिंडोर और भानुबेन बावरिया शामिल हैं।