Sukhbir Badal अपने दोस्त तजिंदर मिदुखेरा के बेटे की शगुन समारोह में हुए शामिल

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल अपने दोस्त स. तजिंदर सिंह मिदुखेरा के बेटे की शगुन समारोह में अपने परिवार सहित शामिल हुए। इस दौरान दोनों परिवारों ने एक दूसरे को इस शुभ घड़ी की शुभकामनाएं दीं । उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो को सांझा करते हुआ लिखा है कि कल शाम हलका लंबी से सीनियर अकाली नेता और मेरे मित्र तजिंदर सिंह मिदुखेरा के बेटे ने शगुन समारोह में शामिल होकर दोनों परिवारों के साथ खुशियां शेयर कर शुभ घड़ी की शुभकामनाएं दी।