अमृतसर में अगले वर्ष होने वाले G20 सम्मेलन की तैयारियां शुरू

अमृतसर में अगले साल होने जा रहे G20 सम्मेलन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। नगर निगम की वित्त एवं ठेका कमेटी की मीटिंग आज मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू की अध्यक्षता में होने जा रही है। जिसमें करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों को मंजूरी मिलेगी। इसके अलावा कई तरह की नई मशीनरी खरीदने के कार्य को मंजूरी मिलेगी।
बता दें कि अगले वर्ष मार्च महीने में अमृतसर में G-20 सम्मेलन को लेकर विकास कार्य और मशीनरी खरीदने के कार्य मंजूरी देने की तैयारी चल रही है। शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर करोड़ों रुपयों की मशीनरी, स्मार्ट ट्विन डस्टबिन, आवारा पशुओं को संभालने और डॉग सटललाईजेशन के लिए बड़ा एक सेंटर बनाने के कार्य, शहर की सीवरेज की सुपर सकर मशीन से डिसिल्टिंग, शहर में और एलइडी स्ट्रीट लाइट लगवाने, हाइड्रोलिक लिफ्ट माउंटेन मशीन, छोटी लेदर लिफ्ट माउंटेन जीप खरीदने के कार्यों को मंजूरी दी जाएगी।