आज दो मुकाबले; अफगानिस्तान से भिड़ेगी श्रीलंका

Spread the News

टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहले मैच में अफगानिस्तान और श्रीलंका (AFG vs SL) की टीमें आमने-सामने होगी. वहीं, दूसरे मैच में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) की भिड़ंत होगी. दोनों मुकाबले ब्रिस्बेन में खेले जाएंगे. टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंचने के नजरिए से यह दोनों मैच बेहद महत्वपूर्ण हैं.

अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका: यह मैच सुबह 9.30 बजे शुरू होगा. दोनों टीमों के लिए यह ‘करो या मरो’ का मुकाबला है. जो भी टीम मैच हारेगी, उसके लिए सेमीफाइनल के रास्ते बंद हो जाएंगे. अब तक सुपर-12 राउंड में अफगानिस्तान को एक मैच में हार मिली है व अन्य दो मैच बारिश से धुले हैं. टीम के खाते में कुल 2 अंक है. उधर, श्रीलंका को अपने तीन में से एक मैच में जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा है. लंकाई टीम के पास भी 2 अंक हैं.

श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच अब तक तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. इनमें दो मैचों में श्रीलंका और एक मैच में अफगानिस्तान को जीत मिली है. आज के मैच में भी श्रीलंका का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आ रहा है.

न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड: यह मुकाबला दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. इंग्लैंड के लिए यह बेहद महत्वपूर्ण मैच होगा. उसे सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए हर हाल में यह मैच जीतना होगा. इंग्लैंड ने सुपर-12 राउंड में अब तक तीन मैच खेले हैं. इनमें एक में उसे अफगानिस्तान के खिलाफ जीत और दूसरे में उसे आयरलैंड से हार का सामना करना पड़ा था. इंग्लैंड का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला बारिश से धुल गया था.

उधर, न्यूजीलैंड के लिए यह वर्ल्ड कप अब तक शानदार रहा है. कीवी टीम ने ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका को करारी शिकस्त दी है. अफगानिस्तान के खिलाफ उसका मैच बारिश की वजह से बेनतीजा रहा था. न्यूजीलैंड की टीम फिलहाल ग्रुप-1 में टॉप पर काबिज है. आज का मैच जीतकर वह सेमीफाइनल में एंट्री करने वाली पहली टीम बन सकती है.