शिवसेना समाजवादी पार्टी की हंगामी बैठक हुई आज

Spread the News

आज जालंधर के प्रसिद्ध होटल शंगरीला में शिवसेना समाजवादी पार्टी की हंगामी बैठक हुई, जिसमें राष्ट्रीय प्रधान श्री कमलेश भारद्वाज जी, पंजाब चेयरमैन नरेंद्र थापर, राष्ट्रीय वाइस प्रधान रजनी जी, महिला भी तो अर्चना जैन, जस्सा अलीपुरिया उप प्रमुख पंजाब, वॉइस पंजाब प्रधान जुवा विकास ठाकुर, वाइस चेयरमैन पवन टीनू, उत्तर भारत वाइस प्रधान सरवन राजा, मेला भी तू वाइस चेयरपर्सन मैडम किरण आदि मौजूद थे।