पंजाब गुरुद्वारा श्री बेर साहिब के जोड़ा घर के पास हुआ गैंगवार September 23, 2022 Niti Sharma Spread the Newsगुरुद्वारा श्री बेर साहिब के जोड़ा घर के पास गैंगवार हुआ। जिसमे 4 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और एक स्विफ्ट कार की तोड़फोड़ की गई। घटना की सूचना मिलने पर सुल्तानपुर लोधी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है.