टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज Umesh Yadav को हुई इंजरी, काउंटी चैम्पियनशिप टूर्नामेंट से हुए बाहर

Spread the News

भारतीय क्रिकेट टीम को हालिया समय में चोटों से दो-चार होना पड़ा है. अब इस कड़ी में तेज गेंदबाज उमेश यादव का भी नाम शामिल हो गया है. दाएं हाथ के फास्ट बॉलर उमेश यादव जांघ में हुई इंजरी के चलते काउंटी चैम्पियनशिप के मौजूदा सीजन में और भाग नहीं ले पाएंगे. उमेश यादव के क्लब मिडिलसेक्स ने शुक्रवार को ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है. मिडिलसेक्स ने ट्वीट किया, ‘हमें यह घोषणा करते हुए दुख हो रहा है कि उमेश यादव सत्र के अंतिम दो मैचों के लिए मिडलसेक्स टीम में लौट नहीं पाएंगे क्योंकि वह अभी भी जांघ की चोट से उबर रहे हैं. आप जल्दी ठीक हों.’ उमेश यादव इंजरी के चलते भारत वापस आ चुके हैं और फिलहाल रिहैब के दौर से गुजर रहे है. उमेश की इंजरी पर बीसीसीआई की मेडिकल टीम निगरानी रख रही है।