इस दिन से प्रारंभ हो रही है नवरात्रि, जानिए कलश स्थापना के शुभ मुहूर्त के बारे में

Spread the News

हर साल शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शारदीय नवरात्रि का प्रारंभ होता है। इस साल नवरात्रि का प्रारंभ 26 सितंबर दिन सोमवार से हो रहा है। शारदीय नवरात्रि में प्रतिपदा के दिन घटस्थापना या कलश स्थापना से मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों का पूजन प्रारंभ होता है। ष्टमी तिथि के दिन दुर्गा अष्टमी व्रत, कन्या पूजन, नवमी तिथि को महानवमी और दशमी तिथि के दिन दशहरा या विजयादशमी का त्योहार मनाया जाता है। आइए जानते है नवरात्रि के घटस्थापना मुहूर्त के बारे में:

नवरात्रि 2022 तिथि
पंचांग के अनुसार, आश्विन शुक्ल प्रतिपदा तिथि 26 सितंबर को तड़के 03:23 बजे से लेकर 27 सितंबर को तड़के 03:08 बजे तक है. ऐसे में शारदीय नवरात्रि का प्रारंभ 26 सितंबर से होगा. नवरात्रि के इस पहले दिन कलश स्थापना के बाद मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैत्रपुत्री की पूजा होगी.

घटस्थापना या कलश स्थापना शुभ मुहूर्त 2022
शारदीय नवरात्रि के घटस्थापना या कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह में 06 बजकर 11 मिनट से सुबह 07 बजकर 51 मिनट तक है. यदि आप किन्हीं कारणों से सुबह में कलश स्थापना न कर पाएं तो आप दोपहर के अभिजीत मुहूर्त में 11 बजकर 48 मिनट से 12 बजकर 36 मिनट के बीच कर सकते हैं. अभिजीत मुहूर्त कलश स्थापना के लिए श्रेष्ठ मुहूर्त माना जाता है.

सुबह में है अमृत-सर्वोत्तम मुहूर्त
26 सितंबर को नवरात्रि के प्रथम दिन सुबह 06 बजकर 11 मिनट से सुबह 07 बजकर 42 मिनट तक चैघड़िया का अमृत सर्वोत्तम मुहूर्त है. ऐसे में सुबह के समय कलश स्थापना करना बहुत ही शुभ रहेगा.

नवरात्रि से जुड़ी जरूरी बातें
नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना के बाद मां दुर्गा के प्रथम स्परूप शैलपुत्री की पूजा की जाती है. इस दिन अधिकतर लोग नवरात्रि का पहला व्रत रखते हैं. जो लोग 9 दिनों तक नवरात्रि का व्रत नहीं रख पाते हैं, वे पहले दिन और दुर्गा अष्टमी के दिन व्रत रखते हैं. इसे नवरात्रि का चढ़ती-उतरती व्रत कहा जाता है.

महाष्टमी के दिन कन्या का पूजन किया जाता है और महानवमी या दशमी को हवन किया जाता है. हालांकि कई स्थानों पर दुर्गा अष्टमी के दिन ही हवन कर लिया जाता है. हालांकि जा लोग पूरे 09 दिनों का व्रत रखते हैं, वे नवमी या दशमी को हवन करते हैं और दशहरा के दिन पारण करते हैं.