इंस्पैक्टर प्रवीण राणा चैथी IRBN जंगल बेरी में सेवाएं देने के बाद अब Hamirpur में देगें अपनी सेवाए

Spread the News

स्थानीय थाना में बतौर थाना प्रभारी रहे इंस्पैक्टर प्रवीण राणा अब एक बार फिर जिला हमीरपुर में अपनी सेवाएं देने जा रहे हैं। चैथी आईआरबीएन जंगल बेरी में बतौर रिजर्व इंस्पेक्टर 2 वर्ष तक सेवाएं देने के बाद अब उन्हें हमीरपुर भेजा गया। जगल बैरी में उनके लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कमांडेंट दिवाकर शर्मा ने उनके बेहतर कार्य के लिए विशेष तौर पर सम्मानित किया और उनके कार्य की सराहना भी की। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश शर्मा व विजय सकलानी भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे।

गौर हो कि काफी वर्षों तक प्रवीण राणा मुख्यमंत्री की निजी सुरक्षा में भी तैनात रहे। उनकी कायर्शैली के कारण ही उन्हें महत्वपूर्ण सुरक्षा में तैनात किया जाता रहा है। इसके बाद उन्हें बतौर थाना प्रभारी नादौन भेजा गया था। कोविड-19 के दौरान उनकी कायर्शैली की काफी प्रशंसा हुई। नादौन में यातायात व्यवस्था को सुधारने में भी उनका अहम योगदान रहा। अपनी कडक कायर्शैली के कारण ही लोगों ने उन्हें सिंघम का खिताब दिया। आज भी लोग उनकी कार्यशैली के कारण उन्हें सिंघम कह कर बुलाते हैं। पूछे जाने पर प्रवीण ने कहां की वह अपना कार्य पूरी निष्ठा व लगन से करेंगे ताकि लोगों का विश्वास विभाग पर बना रहे और हर पीड़ित को न्याय दिलाना उनका लक्ष्य रहेगा।