मान सरकार का बड़ा फैसला, अब चुनी हुई महिला सरपंच, पंच एवं अन्य खुद दफ्तरों में आ कर बनेंगी मीटिंगों का हिस्सा

महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं मजबूत करने को लेकर मान सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। आज के बाद चुनी हुई महिला सरपंच, पंच, काउंसलर, जिला परिषद मेंबर और ब्लॉक समिति मेंबर खुद दफ्तरों में आएंगे और मीटिंगों का हिस्सा बनेंगे। उनके किसी भी रिश्तेदार या पति को अहमियत नही दी जाएगी। इस संबंधी जिला स्तर पर पत्र जारी कर दिया गया है। आपको बता दे की पहले देखने मे आता था कि चुनी हुई महिला सरपंच, पंच एवं अन्य के पति एवं रिश्तेदार उनका कामकाज देखते थे लेकिन अब से पंजाब में ऐसा नही होगा।